Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले के प्रवास पर…कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 7 जून को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12. 50 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम भखारा पहुंचेंगे।



वे यहां से कार द्वारा ग्राम हंचलपुर पहुंचकर चैपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे ग्राम भखारा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3.15 बजे गंगरेल पहुंचेंगे और वहां अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड़ महासभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
WP-GROUP

मुख्यमंत्री बघेल शाम 4.45 बजे ग्राम मुजगहन में आयोजित चैपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जिला मुख्यालय धमतरी पहुंचकर शाम 6.30 बजे शासकीय श्रवणबाधित बालिका विद्यालय के उद्घाटन एवं दिव्यांग समारोह में शामिल होंगे।

बघेल रात्रि 8 बजे धमतरी के पुराना मंडी परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वे धमतरी से कार द्वारा रायपुर लौट आएंगे।

यह भी देखें : 

आज इन सात राशियों पर बरसेगा पैसा और प्यार…बाकी भी जानें अपना हाल…

Back to top button
close