Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: मतदान दल रवाना…EVM, VVPAT और अन्य निर्वाचन सामग्री का किया गया वितरण…दूर से आने वाले कर्मी रात में ही पहुंच गए थे…

रायपुर। प्रदेश में कल 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे और अंतिम चरण में सात लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़, कोरबा और सरगुजा सीट पर वोटिंग होगी। सभी सात सीटों पर सुबह 7 से शाम पांच बजे तक मतदाता होगा। वोटिंग के लिए सोमवार को सुबह से मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है।

मतदान कर्मियों वोटिंग के लिए कई चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान ही कर्मियों को अपने-अपने दलों से मिला दिया गया था। सोमवार सुबह से ही मतदान कर्मी सामान लेने पहुंच गए। दूर से आने वाले कर्मी कल रात से पहुंच गए थे।



रायपुर में तीन स्थलों से मतदान दलों को ईवीएम, वीवीपैट और अन्य निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। मतदान दलों को बूथों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी दलों के साथ पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों के कुल 1 करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें रायपुर लोकसभा के 21 लाख 11 हजार 104, बिलासपुर के 18 लाख 75 हजार 904, रायगढ़ के 17 लाख 31 हजार 655, कोरबा के 15 लाख सात हजार 779, जांजगीर-चांपा के 18 लाख 95 हजार 232, दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 एवं सरगुजा लोकसभा के 16 लाख 53 हजार 283 मतदाता शामिल हैं।
WP-GROUP

इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

तीसरे चरण के निर्वाचन वाले सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं। रायपुर और बिलासपुर में 25-25, रायगढ़ में 14, कोरबा में 13, जांजगीर-चांपा में 15, दुर्ग में 21 और सरगुजा में दस प्रत्याशी मैदान में हैं।



यह भी देखें : 

BREAKING: ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी…कहा- जोश में बोल गया…

Back to top button
close