छत्तीसगढ़मनोरंजन

माहेश्वरी महिला मंडल की पहल…मैगनेटो मॉल में लगवाया…मैनुअल सैनेटरी वेडिंग मशीन…गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड मे नाम शामिल

रायपुर। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा 4 जून को समाधान एक पहल के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन गोपाल मंदिर में किया गया महिला समिति द्वारा राजधानी के मैगनेटो मॉल के तीसरे फ्लोर पर पीवीआर के वाश रुम मे मैनुअल सैनेटरी वेडिंग मशीन लगवाई गई। इस कार्यक्रम मे मैगनेटो मॉल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्यांचल के श्रीमती ज्योतिजी राठी, प्रदेश प्रकल्प प्रमुख श्रीमती प्रतिभाजी नत्थानी, राष्ट्रीय संचारिका श्रीमती उषा मोहन्ता, जिला अध्यक्षा श्रीमती सरला चांडक, छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष एंव निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती संतोषचांडक, गुढियारी माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा लाहोटी ,युवा मंडल अध्यक्ष श्रीमती निलिमा लड्ढा, गोपाल मंदिर, माहेश्वरी महिला समिति, अध्यक्ष श्रीमती संगीता चांडक, सचिव श्रीमती प्रगति कोठारी एंव सभी कार्यकारिणी बहने उपस्थित थी।





WP-GROUP

इस अति आवश्यक मशीन को लगवाकर माहेश्वरी समाज ने अपना नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे लिखवा कर अपना दायित्व पूरा किया।

यह भी देखें : 

कांग्रेस सरकार सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा की अवहेलना पर उतारू…श्रमिकों के कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने के फैसले पर… नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जताया ऐतराज

Back to top button
close