छत्तीसगढ़
रायपुर: कमिश्नर और जोन कमिश्नर की लगी सुबह ड्यूटी..लेंगे सफाई व्यवस्था का जायजा… सफाई विभाग की पूरी टीम रहेगी साथ…

रायपुर। मुख्य सचिव के नगर निकायों में सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश के बाद नगर निगम कमिश्नर और राजधानी के अन्य वार्डों के जोन कमिश्नर सुबह उठकर मोहल्लों का दौरा कर रहे हैं। दरअसल अब नगर निगम कमिश्नरों को सुबह छह बजे शहर के राउंड पर निकलना अनिवार्य कर दिया गया है। से सिर्फ सुबह उठकर मॉनिंग वॉक नहीं करेंगे।
बल्कि, सफाई विभाग की पूरी टीम उनके साथ रहेगी। निगम आयुक्तों से यह भी कहा गया है कि बड़ी गाडिय़ों में जाने की बजाए दो पहिया वाहनों में शहरों में निकले। ताकि, लोगों से बात करने, फीडबैक लेने का मौका मिल सके।
यह भी देखें :
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड में करेंगे चुनाव प्रचार…स्टार प्रचारकों में शामिल…