Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: शाम को दुकान खोलते ही बंद समर्थकों ने की तोडफ़ोड़

दंतेवाड़ा। एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठन आज देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत बंद के आह्वान पर देश के अलग-अलग शहरों में दलित संगठन और उनके समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं प्रदेश के दंतेवाड़ा जिले भी प्रदर्शनकारियों जमकर प्रदर्शन किया गया। यहां दिन भर तो माहौल शांतिपूर्ण रहा, लेकिन शाम होते ही माहौल बिगड़ गया। शाम को दुकान खोले जाने से नाराज प्रदर्शनकारियों द्वारा तोडफ़ोड़ किए जाने की खबर मिली है।


एसटी एक्ट में बदलाव के फैसले के खिलाफ सोमवार को आदिवासी समाज द्वारा भारत बंद कराया गया। इस दौरान यहां यह देखने को मिला कि कई जगहों पर जबरदस्ती दुकानों को बंद करा दिया गया। बंद के दौरान नगर में कहीं भी किसी अप्रिय वारदात की खबर नहीं मिली लेकिन शाम होते-होते स्थिति बिगड़ गई और मामला तोडफ़ोड़ तक जा पहुंची। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एससी, एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल होने पर चिंता जाहिर करते हुए इसमें कुछ बदलाव किए थे। कोर्ट के इस फैसले पर दलित संगठन कानून को कमजोर करने की दलील दे रहे हैं और लगातार विरोध में आवाज उठा रहे हैं।

यह भी देखे – SC-ST मामला: देशभर के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, गाडिय़ां फूंकी, पुलिस-संगठनों के बीच झड़प, कफ्र्यू, पुलिस ने की फायरिंग

Back to top button
close