छत्तीसगढ़स्लाइडर

व्यांपम ने जारी किया आदेश…15 मई की सुबह 9 बजे तक करें डाउनलोड…प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने की शिकायत पर बढ़ी तारीख

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो पालियों में होने वाली पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के लिए व्यांपम ने नया आदेश जारी किया हैं। व्यांपम ने इन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख बढ़ा दी है।



WP-GROUP

छात्र अब 15 मई की सुबह 9 बजे तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। व्यांपम की तरफ से बताया गया कि हेल्प डेस्क में और व्यक्तिगत रूप से जानकारी मिली की परीक्षा का संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से सुविधा बढ़ाई गई है।

यह भी देखें : 

DKS में संविदा भर्ती के नाम से करोड़ो की ऊगाही…कार्यवाही को लेकर गोलबाजार थाने में शिकायत…प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन ने लगाए डॉ.पुनीत गुप्ता पर कई गंभीर आरोप

Back to top button
close