क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

डॉक्टर साहब है…पत्नी ने कहा बाहर गए है…नाराज मरीज ने किया चाकू से हमला…मौत…बेटे को भी नहीं बख्शा…गंभीर…!

इंदौर। इलाज न मिलने पर एक मरीज ने डॉक्टर की पत्नि पर चाकू से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। बीच-बचाव करने आया बेटा भी गंभीर रुप से घायल हो गया है। आरोपी को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के तुकोगंज थाना इलाके में यह में वारदात हुई।

मालवा मिल इलाके में रहने वाले डॉ. रामकृष्ण वर्मा के क्लीनिक पर सुबह रफीक नाम का युवक इलाज कराने के लिए आया। डॉ. रामकृष्ण दिल्ली गए हुए थे। उनकी पत्नी लता वर्मा और बेटा अभिषेक क्लीनिक पर मौजूद थे। लता वर्मा अस्पताल में एएनएम (नर्स) हैं।

लता वर्मा ने मरीज से कहा कि फिलहाल डॉक्टर वर्मा बाहर हैं, बाद में आना। इस पर रफीक ने कथित तौर पर कहा कि डॉ. वर्मा नहीं हैं, तो आप खुद ही इलाज कर दीजिए। लता वर्मा ने इलाज करने से इंकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई और झगड़ा बढ़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि रफीक ने अपनी जेब से चाकू निकाला और नर्स लता वर्मा पर हमला कर दिया।





WP-GROUP

उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मां को बचाने के लिए बेटा अभिषेक दौड़ा, लेकिन रफीक ने उसे भी नहीं बख्शा। उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। अभिषेक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद घर के बाहर भाग रहे रफीक को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी देखें : 

मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने सुनी कार्यकर्ताओं की समस्याएं… कहा…बीपीएल परिवार को घर के अंदर तक मुफ्त में दिया जाएगा पानी…

Back to top button
close