छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

टीआई को छत्तीसगढ़ चीफ सेक्रेटरी से परिचय पत्र मांगना पड़ गया महंगा…अब मिली ऐसी सजा…

रायपुर। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक टीआई को छत्तीसगढ़ चीफ़ सेक्रेटरी से पहचान पत्र मांगना महंगा पड़ गया है। अपने तर्कव्य में सजग टीआई को यह पता नहीं था कि उसकी इस गलती की सजा इतनी बड़ी मिलेगी। एसपी ने उसे अब निलंबन की कार्रवाई के साथ लाईन हाजिर होने की सजा दी है।

यह मामला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरबा जिले के प्रवास से जुड़ा हुआ है। जब सीएम बघेल राज्य सरकार के सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी विकास के लिए नवनिर्मित आदर्श गौठान का शुभारंभ व अवलोकन करने पाली विकासखंड के ग्राम केराझरिया पहुंचे थे।

इस बीच मुख्यमंत्री के सभा के दौरान इंट्री गेट पर दर्री थानेदार रघुनंदन प्रसाद शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रदेश के मुखिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां आने-जाने वाले हर अधिकारी और व्यक्ति के आई कार्ड (परिचय पत्र) की जांच निरीक्षक द्वारा की जा रही थी।





WP-GROUP

जांच के दौरान इंट्री गेट पर सूबे के मुख्य सचिव सुनील कुजूर भी पहुंचे। जहां निरीक्षक शर्मा उन्हें पहचान नहीं पाए व उनसे भी परिचय पत्र मांग लिया लेकिन मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने जैसे ही अपना परिचय निरीक्षक को दिया। निरीक्षक शर्मा ने इस भूल के लिए उनसे माफी मांग ली।परिचय पत्र की बात यही खत्म नहीं हुई।

इससे क्षुब्ध मुख्य सचिव ने इसकी शिकायत आईजी से कर दी। जिसके बाद जिले के एसपी जितेंद्र मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई करते हुए निरीक्षक शर्मा को निलंबित कर लाइन हाजिर होने की सजा दी है।

यह भी देखें : 

RBI का बड़ा फैसला : RTGS और NEFT करने पर नहीं लगेगा किसी प्रकार का शुल्क

Back to top button
close