
रायपुर। आईटी की कार्यवाही से स्टील कारोबारियों सहित होटल व्यवसायिों में हड़कंप मचा हुआ हैं। दुर्ग भिलाई में आधा दर्जन स्थानों पर आईटी की सर्वे कार्रवाई चल रही हैं। कई स्टील कारोबारी समेत होटल व्यवसायियों के ऑफिसो में सर्वे की कार्रवाई हो रही हैं।
एमजी रोड और समता कॉलोनी स्थित ओम स्टील ट्रेडर्स,तिरुपति स्टील ट्रेडर्स और शारदा होटल के मालिक गोपाल सांई के कचना स्थित ठिकाने के साथ-साथ भिलाई के विजित स्टील और बशीर खान के यहां सर्वे की कार्रवाई चल रही हैं।
यह भी देखें :
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा…अधिकांश किसान अपना धान बेच चुके…मंत्रालय में अफसरों की ली बैठक…