
रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रामपुकार सिंह कल 3 जनवरी को प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ लेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उन्हें राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ दिलाएंगी।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए तैयारियां आज से शुरू हो चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे रखा गया है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों सहित कई कई कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहेंगे।
ज्ञात हो कि रामपुकार सिंह को प्रदेश के समस्त नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा है। समस्त विधायकों को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाने के बाद छग विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। अध्यक्ष का निर्वाचन होते ही प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी भी समाप्त हो जाएगी।
यह भी देखें : PM ने मिशन इलेक्शन की कर दी शुरुआत…पढ़ें…मोदी ने 10 सवाल के जवाब में क्या कहा…