Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद, 4 नक्सली भी ढेर…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला मानपुर में शुक्रवार की रात हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए।

वहीं 4 नक्सली भी ढेर हो गए।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों पर ईनाम घोषित था। पुलिस-नक्सलियों की ये मुठभेड़ शुक्रवार की रात राजनांदगांव जिले से करीब 120 किलोमीटर दूर मोहला मानपुर के परधौनी गांव के पास की बताई जा रही है।
मुठभेड़ में शहीद श्याम किशोर शर्मा खाला गाँव अम्बिकापुर के रहने वाले हैं। घटनास्थल पर एक एके-47 भी मिलने की भी सूचना है।