फंक्शन में लड़की ने कर दिखाया ऐसा डांस स्टेप, पास में बैठी जनता तक हिल गई… देखिए VIDEO…

इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर वक्त कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. यहां कभी ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो खूब हंसाते हैं तो कभी नजरें ही नहीं हटती है. अभी एक लड़की के हाहाकारी डांस का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें लड़की ने ऐसा डांस किया कि पास में बैठी जनता तक हिल गई. मजेदार वीडियो कुछ ही समय में लाखों बार देखा जा चुका है और करीब 41 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
जब लड़की ने अपने डांस से सबको हिला डाला
वीडियो देखकर मालूम होता है कि किसी कार्यक्रम में नाचने-गाने का आयोजन किया गया है, जिसमें लोग परफॉर्म कर रहे हैं. इसी बीच एक लड़की परफॉर्म करने के लिए स्टेज पहुंचती है. शुरुआत में लगता है कि वो कुछ गाकर सुनाएगी. मगर अगले भी पल जो कुछ दिखा, पास में बैठी जनता ही हिल गई है. दरअसल लड़की माइक पकड़कर जैसे ही स्टेज पर पहुंची, कुछ ही सेकंड में तीन हाहाकारी डांस स्टेप मार दिए. फ्रेम में अब जो कुछ होता है देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.