Breaking Newsयूथवायरलस्लाइडर

NEET Result के परिणाम जारी, नलिन खंडेलवाल बने टॉपर ऐसे देखे अपना रिजल्ट देखें top-10 की लिस्ट

NEET Result के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जारी नतीजों में नलिन खंडेलवाल ने टॉप किया है। इस वर्ष 14 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठे थे। इसमें 56।50 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक – 1, दिल्ली के भाविक बंसल दूसरे, उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशक तीसरे स्थान पर हैं।
देखें top-10 की लिस्ट-
1 नलिन खंडेलवाल 701 राजस्थान
2 भाविक बंसल 700 दिल्ली
3 अक्षत कौशिक 700 उत्तर प्रदेश
4 स्वास्तिक भाटिया 696 हरियाणा
5 अनंत जैन 695 उत्तर प्रदेश
6 सार्थक राघवेंद्र 695 महाराष्ट्र
7 माधुरी रेड्डी 695 तेलांगना
8 ध्रुव कुशवाहा 695 उत्तर प्रदेश
09 मिहिर राय 695 दिल्ली
10 राघव दुबे 691 मध्यप्रदेश

अलग-अलग श्रेणियों में ये रहा कट-ऑफ स्कोर
श्रेणी कट ऑफ स्कोर
जेनरल 701-134
ओबीसी 133-107
एससी 133-107
एसटी 133-107
जेनरल-पीएच 133-120
ओबीसी-पीएच 119-107
एससी-पीेएच 119-107
एसटी-पीएच 119-107





WP-GROUP

NEET 2019: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट डाउनलोड
– अभ्यर्थी NTA या NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– यहां रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
– नया पेज खुलेगा। यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
– आपका परिणाम स्क्रीन पर होगा।
– इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ी फिल्मों को मल्टीप्लैक्स में मिले स्थान…कलाकारों ने गृह मंत्री से मुलाकात कर रखी अपनी बात…

Back to top button
close