
रायपुर। राजधानी के टिकरापारा में एक महिला अपने घर में सो रही थी। उस दौरान एक युवक वहां पहुंच गया और हाथ-बांह पकडऩे लगा। विरोध करने पर वह गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा।
मठपुरैना टिकरापारा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह घर में सो रही थी उसी दौरान नागेश यादव घर में घुस गया व हाथ-बांह पकडऩे लगा। महिला ने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। घबराई महिला ने जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपी घर के बाहर भाग गया।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :