छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमित जोगी ने किया खुलासा…पेयजल की जांच रिपोर्ट फर्जी… मलेरिया-टाईफाइड महामारी की मुख्य वजह दूषित पेयजल…जोगी ने सरकार से की मांग

रायपुर। अमित जोगी ने किया बड़ा ख़ुलासा स्वास्थ विभाग को प्राप्त पेयजल की जांच रिपोर्ट के अनुसार मरवाही में मलेरिया-टाईफाइड महामारी का एकमात्र और मूल कारण दूषित पेयजल है; साथ ही पीएचई विभाग द्वारा पेयजल की करी गई जांच की तथाकथित रिपोर्ट पूरी तरह फर्जी है। इन तमाम मुद्दों का खुलासा करते हुए अमित जोगी ने सरकार से मांग की हैं।

सरकार मरवाही के महामारी प्रभावित ग्रामों में ‘मेडिकल इमर्जन्सी घोषित करे, अमित जोगी सरकार युद्ध स्तर पर नागरिकों को स्वच्छ पेयजल देने की व्यवस्था करने हेतु स्पेशल फंड उपलब्ध कराके सर्वसंसाधन युक्त विशेषज्ञों की टीम तत्काल मरवाही भेजें, जब तक स्वच्छ पेयजल की स्थायी व्यवस्था नहीं स्थापित हो जाती, तब तक सभी प्रभावित क्षेत्रों में परिवहन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था सरकार करे,

पेयजल को मानक बताने वाली झूठी जाँच रिपोर्ट और लू के कारण लोगों के बीमार होने की बात करने वाले अधिकारियों को सरकार बर्खास्त करे तथा संक्रमण की स्वतंत्र रूप से जाँच कराए। राज्य शासन के वित्तीय दिवालियापन के परिपेक्ष में वो केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की माँग करे, अमित जोगी सरकार पेयजल की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करे अमित जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष ने बड़ा ख़ुलासा करते हुए कहा कि बिलासपुर के जिला स्वास्थ अधिकारी से बात हुई है।





WP-GROUP

जैसे कि मैंने कल कहा था, मरवाही में मलेरिया-टाईफ ाइड की महामारी की समस्या का समाधान स्वास्थ विभाग के पास जरूर हो सकता है लेकिन समस्या का जो मूल कारण है, वो लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग की घोर लापरवाही और सरकार का व्यापक भ्रष्टाचार है।

यह भी देखें : 

मानसून: 48 घंटे में केरल में बरसेगा पानी…गोवा में 12 जून…आंध्र में प्री मानसून…नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश …

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471