देश -विदेशस्लाइडर

पाक में ईद और महंगाई: पेट्रोल 112 रुपए…प्याज के दाम 75.52, लहसुन 49.99, टमाटर 46.11, दाल 33.65, चीनी 26.53, मटन 12.04 और बिजली की कीमत में 8.48 फीसदी का इजाफा!

पाकिस्तान में आम आदमी की मुश्किलें रोजाना बढ़ती जा रही है। अब ईद से पहले आम जरुरत की चीजों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। दरअसल पिछले एक महीने में पाकिस्तानी करेंसी दुनिया में सबसे ज्यादा कमजोर हुई है, जिसकी कीमत पाकिस्तानियों को चुकानी पड़ रही है।

पाकिस्तान के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में महंगाई दर 8.82 फीसदी से बढ़कर 9.11 फीसदी हो गई है। अखबार एक्सप्रेस के अनुसार पिछले हफ्ते पेट्रोल की कीमत चार रुपए 26 पैसे और डीजल में चार रुपए 50 पैसे और मिट्टी के तेल की कीमत एक रुपए 69 पैसे बढ़ा दी गई।



पाकिस्तान में पेट्रोल अब 112 रुपए 68 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। सरकार बार-बार कह रही है कि ये परेशानी केवल कुछ समय के लिए है और दो महीन के बाद हालात में सुधार होगा, लेकिन विपक्ष का कहना है कि आम आदमी इस मंहगाई को झेल रहा है और सरकार को समझ में नहीं आ रहा है कि इस पर कैसे काबू पाया जाए।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मई में थोक मूल्य सूचकांक की महंगाई 1.43 फीसदी और संवेदनशील मूल्य सूचकांक 0.78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।


WP-GROUP

पिछले साल समान अवधि की तुलना में जुलाई-मई के दौरान मई में मुद्रास्फीति की औसत दर 7.19 फीसदी बढ़ी।
दाम सातवें आसमान पर

सालाना आधार पर मई में प्याज के दाम 75.52 फीसदी, पत्ता गोभी 74.87 फीसदी, तरबूज 55.73 फीसदी, लहसुन 49.99 फीसदी, टमाटर 46.11 फीसदी और नींबू 43.46 फीसदी तक महंगी हुई है। इसके अलावा मूंग दाल 33.65 फीसदी, आम 28.99 फीसदी, चीनी 26.53 फीसदी, मटन 12.04 फीसदी तक बढ़े। पेट्रोल की कीमतों में 23.63 फीसदी, बिजली 8.48 फीसदी का इजाफा हुआ।

यह भी देखें : 

मानसून: 48 घंटे में केरल में बरसेगा पानी…गोवा में 12 जून…आंध्र में प्री मानसून…नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश …

Back to top button
close