छत्तीसगढ़

विकास खोजो यात्रा: बस्तर-दुर्ग में कांग्रेस नाटक करके बताएगी भाजपा के 15 साल…

रायपुर। विकास खोजो यात्रा अपने अगले चरण में 23 मई से दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से प्रारंभ होगी। जहां एनएमडीसी के हड़ताली कर्मियों से भेंट एवं चर्चा के बाद बचेली एवं जैबल बस्तर विधानसभा में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा। 24 मई को यात्रा अंतागढ़ से शुरु हो गी। यात्रा का समापन चारामा विधानसभा के भानुप्रतापपुर में होगा। मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि रमन सरकार के 15 सालों की विफलता को जन-जन तक बताने के लिये ‘विकास खोजो यात्रा’ की जा रही है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायकगण, जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता एवं मोर्चा संगठनों के पदाधिकारीगण भी शिरकत करेंगे।

नुक्कड़ सभा के मंचन को आम लोगों द्वारा भी सराहा जा रहा है। आम नागरिक स्वयं से अपनी समस्या और रमन सरकार की वादाखिलाफी पर रोष व्यक्त कर रहे है। 24 मई को ‘विकास खोजो यात्राÓ दुर्ग संभाग के बालोद विधानसभा के कोचवाही, बालोदगहन, पुरूर चैक, जगतरा एवं समापन धमतरी विधानसभा में होगी। सभी जगहों पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया जायेगा। 25 मई को अर्जुन्दा, गुण्डरदेही विधानसभा, छुरिया, खुज्जी विधानसभा, कोकपुर, डोंगरगढ़, अर्जुनी, रामपुर, डोंगरगांव एवं समापन राजनांदगांव में होगा। सभी जगहों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा।

यहाँ भी देखे – विकास यात्रा को विजय यात्रा में परिवर्तित करेगी युवा मोर्चा : निश्छल

Back to top button
close