छत्तीसगढ़

बड़ी खबर: रायपुर आकाशवाणी में लगा पाकिस्तानी गायकों पर अघोषित प्रतिबंध…नहीं बजाए जा रहे गाने…

रायपुर। रायपुर आकाशवाणी ने पाकिस्तानी गायकों के गानों पर अघोषित प्रतिबंध लगाया है। बताया जा रहा है कि इसके चलते आकाशवाणी केंद्र में गुलाम अली,आतिफ असलम,राहत फतेह अली खान समेत करीब 25 गायकों के गाने कार्यक्रम में नहीं बजाए जा रहे हैं।



यहां तक कि म्यूजिक लाइब्रेरी से उनके कैसेट्स भी हटा दिए गए हैं। एक श्रोता ने पहचान उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि पिछले कई महीनों से फरमाइश के बाद भी पाकिस्तानी गायकों के गाए गाने नहीं बजाए जा रहे थे।
WP-GROUP

आकाशवाणी केंद्र में फोन करने पर बताया गया कि दिल्ली से ही इस तरह के निर्देश है। बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तानी गायकों पर ये बैन लगाया गया है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने जारी की अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारियों की लिस्ट…यहां देखें पूरी सूची…

Back to top button
close