छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

किसान से रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार…एसीबी की टीम ने की कार्रवाई…

बलौदाबाजार। एसीबी की टीम ने बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के पवनी में पदस्थ हल्का नं.08 के पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। टीम ने जैसे ही पटवारी के हाथ धुलवाए तो वे लाल हो गए।

पटवारी का नाम नरेन्द्र बोरसे है जिसे पवनी स्कूल शिविर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूस लेते पकड़ा है। पवनी गांव के किसान ओम प्रकाश साहू ने पटवारी से जमीन का पर्चा अलग नाम से बनबाने की मांग की थी जिस पर पटवारी ने किसान से पर्ची अलग बनबाने के 12000 रूपए की घूस की मांग की थी।

जिसमें से किसान पहले उसे 2000 रूपए दे चुका था। आज जैसे ही ओमप्रकाश ने हल्का पटवारी को 5000 रूपए दिए वैसे ही मौके पर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया।





WP-GROUP

एंटी करप्शन की टीम को पहले भी पटवारी द्वारा परेशान करने की शिकायते आ रही थीं। अब पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर में लागू होगा परिसीमन…गृहमंत्री शाह ने ली बैठक…SC, ST के लिए आरक्षित होंगी सीटें…

Back to top button
close