छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कुणाल बने मिस्टर माहेश्वरी छत्तीसगढ़… बैंगलोर में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व

रायपुर। राजधानी रायपुर के युवा कुणाल राठी ने भाटापारा में आयोजित कौन बनेगा सुपरस्टार कार्यक्रम में मिस्टर माहेश्वरी छत्तीसगढ़ का खिताब जीता है। अब वे 8 अगस्त को बैंगलोर में आयोजित होने वाले नेशनल लेवल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

22 वर्षीय कुणाल ने पत्रकारिता विश्विद्यालय से अपनी बैचलर्स डिग्री हासिल कर रविशंकर विश्विद्यालय से लॉ की पढाई कर रहे है। कुणाल ने बताया कि वे इस अवार्ड का पूरा श्रेय अपने पिता राजकुमार राठी व माता कविता राठी को देते है।



कुणाल ने बताया कि उनके माता-पिता द्वारा लगातार इस क्षेत्र में आगे बढ़कर छत्तीसगढ़ का नाम देश-दुनिया में रोशन करने के लिए प्रोतसाहित किया जाता है।

कुणाल ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से आये माहेश्वरी युवाओ में से उनका विजेता बनना एक सपना जैसा है और कहा कि अब वे नेशनल लेवल की तैयारी करने ग्रूमिंग क्लासेस के साथ-साथ बॉडी फिट रखने ज़िम में भी वर्कआउट कर पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की क्लासेस शुरू कर दी है।
WP-GROUP

कुणाल ने कहा कि स्टेज पर सेल्फ-कॉन्फिडेंस, पोज़, ऑय-कांटेक्ट,ड्रेसिंग सेंस,टाइमिंग जैसी चीज़ों का बारीकी से ध्यान रखना होता है जिससे मार्क्स मिलने की संभावना और भी बढ़ जाती है।

कुणाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के हर जिले से माहेश्वरी समाज के युवा आये थे व बैंगलोर में देश के सभी प्रदेशो से चयनित हुए प्रतिभागी आएंगे जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी बड़ा होगा।

यह भी देखें : 

विश्व पर्यावरण दिवस: बोले CM भूपेश बघेल…प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी गौरवशाली परम्परा…प्रदूषण का बढऩा एक बड़ी चुनौती…

Back to top button
close