छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: छत्तीसगढ़ फिल्म संगठन का आंदोलन कल…रणनीति बनाने आज शाम को बुलाई बैठक…

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म संगठन आंदोलन करने जा रही है। छत्तीसगढ़ी फिल्म सिनेमा के प्रति मल्टीप्लेक्स द्वारा विगत वर्षों से किया जा रहा भेदभाव रवैये के विरोध में संगठन ने 5 जून को आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

इस दौरान वे शहर के सभी मॉल में एक दिन सिनेमा नहीं चलने के लिए धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस आंदोलन में सहयोग करने के लिए फिल्म संगठन ने राजधानीवासियों से बुधवार को किसी भी मॉल में फिल्म नहीं देखने की अपील की है।



मल्टीप्लेक्स बन्द करने के संदर्भ में आज शाम 5:30 बजे कटोरा तालाब गार्डन में एक मीटिंग रखी गई है जिसमें आंदोलन को सफल बनाने के लिए रूपरेखा बनाई जाएगी और छग फिल्म संगठन से जुड़े लोगों को अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
WP-GROUP

मीटिंग में सभी फिल्मी संगठन के निर्मातागण, निर्देशकगण, फिल्मी कलाकार, गीतकार, संगीतकार, गायक, डांसर, कोरियोग्राफर,तकनीशियन, कैमरा मैन, लाइट मैन, एडिटर, राइटर, मेकअप मैन, स्पॉट बॉयज सहित फिल्म से जुड़े सभी को शामिल होने बुलाया गया है।

राजधानी रायपुर के अलावा फिल्म संगठन भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कवर्धा , बिलासपुर सहित अन्य शहरों में भी आंदोलन करेंगे। सभी जिलों में वहां फिल्म संगठन से जुड़े लोगों को फोन पर आंदोलन की रूपरेखा की जानकारी दी जाएगी। उसी रूपरेखा के अनुसार समस्त जिलों में भी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: वाह रे! डॉक्टर… ऐसी क्या बात हो गई कि मरीज को लात-घूंसों से पीटने लगा… तमाशबीन बने रहे लोग…वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा…मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

Back to top button
close