Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

Accident : रेत से भरी दो हाइवा में जोरदार भिड़ंत, हेल्पर की दर्दनाक मौत

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहावा रोड पर तेज रफ्तार रेत से भरी दो हाइवा आपस में टकरा गई.  भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हाइवा के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में एक हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे हेल्पर को पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया.मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना शांति कॉलोनी के समीप पूजा राइस मिल के सामने रात 2 से 3 बजे की है. दुर्घटना में हाइवा के हेल्पर 16 वर्षीय ग्राम सुखरी, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची. फिलहाल, कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button