छत्तीसगढ़वायरल

जंगल में लकड़ी बिनने में मशगूल थी महिला…अचानक आ धमके तीन…

महासमुंद। वन परिक्षेत्र महासमुंद के ग्राम खट्टी में लकड़ी बिनने जंगल गई महिला पर अचानक एक साथ तीन भालुओं ने हमला कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई और भालू महिला को मृत समझ भाग निकले। घायल महिला को साथियों ने जंगल से गांव लाया और परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।



जानकारी के मुताबिक कुंती बाई निषाद रविवार सुबह 7 बजे पड़ोसी शुकवारो और ममता के साथ लकड़ी बिनने के लिए गांव से लगे परसदा जंगल गई थी।
WP-GROUP

इस दौरान जंगल में विचरण कर रहे तीन भालुओं ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इससे घायल कुंती बेहोश हो गई, जिसे साथ गई महिलाओं ने गांव लाया। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी देखें : 

रायपुर : युवती के बात नहीं करने से नाराज युवक ने फोन कर बुलाया…और कर दी ऐसी हरकत कि….

Back to top button
close