
महासमुंद। वन परिक्षेत्र महासमुंद के ग्राम खट्टी में लकड़ी बिनने जंगल गई महिला पर अचानक एक साथ तीन भालुओं ने हमला कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई और भालू महिला को मृत समझ भाग निकले। घायल महिला को साथियों ने जंगल से गांव लाया और परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक कुंती बाई निषाद रविवार सुबह 7 बजे पड़ोसी शुकवारो और ममता के साथ लकड़ी बिनने के लिए गांव से लगे परसदा जंगल गई थी।
इस दौरान जंगल में विचरण कर रहे तीन भालुओं ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इससे घायल कुंती बेहोश हो गई, जिसे साथ गई महिलाओं ने गांव लाया। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी देखें :
रायपुर : युवती के बात नहीं करने से नाराज युवक ने फोन कर बुलाया…और कर दी ऐसी हरकत कि….