छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: चल रही थी ट्रेन…टूट गई पटरी…बिलासपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी गाड़ी…टल गया बढ़ हादसा

बिलासपुर। एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। जब पटरी पर गाड़ी दौड़ रही थी और पटरी टूट गई। बिलासपुर से पेंड्रा रोड जा रही ईएमयू लोकल ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची।



चलती ट्रेन के दौरान रेल पटरी टूट गई। टूटी रेल पटरी पर ही ट्रेन के छह डिब्बे गुजर गए। जब ट्रेन रूकी तो भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे में किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बिलासपुर-कटनी रूट पर सारबहरा रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई। बिलासपुर से पेंड्रा रोड के लिए ट्रेन निकली थी। 
WP-GROUP

जैसे ही पटरी टूटने की जानकारी यात्रियों को हुई, वे ट्रेन रुकने के बाद उतर गए और वहां कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई थी। मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन और रेलवे को दी गई। कुछ देर बाद वहां रेलवे की टीम पहुंची और सब कुछ ठीक किया गया।

यह भी देखें : 

VIDEO : घर में सोई थी महिला… अचानक रात 3.30 बजे खुली नींद… तो सामने का नजारा देखकर उड़ गए होश…फिर….

Back to top button
close