Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 83,883 COVID-19 केस… कोरोनावायरस से 1,043 की मौत…

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 83,877 नए केस सामने आए. इससे, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 83,877 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस दौरान, 1043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. वहीं, देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 67,376 पर पहुंच गया है और संक्रमितों की कुल संख्या 38,53,406 हो गई है.
बीते 24 घंटों में अब तक के सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही सबसे ज़्यादा टेस्टिंग भी हुई है. पिछले 24 घंटे में 11,72,179 टेस्ट हुए.