Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

महाधिवक्ता मामले में पूर्व व वर्तमान CM आमने-सामने…रमन ने कहा…राजनैतिक पद की समय सीमा होती है…देश का संविधान सर्वोपरि…भूपेश बोले…विधि विभाग ने कार्रवाई की है, इस पर रमन को क्यों पीड़ा हो रही…

रायपुर। महाधिवक्ता नियुक्ति एवं इस्तीफे मामले में पूर्व एवं वर्तमान सीएम आमने-सामने हो गए हैं। दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। डॉ. रमन सिंह ने एक बार फिर ट्वीट कर भूपेश बघेल पर निशाना साधा है।



उन्होंने ट्वीट कर कहा है भूपेश बघेल जी राजनैतिक पद की समय सीमा होती है परन्तु देश का संविधान सर्वोपरि है। आपके शासनकाल में राज्य के महाधिवक्ता को अपने पद पर कर्तव्य निर्वहन करने के लिए राज्यपाल की शरण लेनी पड़ रही है। आपने जनादेश प्राप्ति के बाद जिस संविधान के अंतर्गत शपथ ली थी उसका पालन करें।
WP-GROUP

दूसरी ओर भूपेश बघेल ने आज सरगुजा रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि महाधिवक्ता मामले पर विधि विभाग ने कार्रवाई की है। इस पर रमन सिंह को क्यों पीड़ा हो रही है।

उन्होंने कहा कि कनक तिवारी मेरे ससुर के साथ पढ़े हैं। मैं उनके पैर छूता हूं लेकिन विधि विभाग ने यह निर्णय लिया है।

यह भी देखें : 

DKS लोन घोटाले में फंसे PNB के DGM की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज…पुलिस चाहेगी रिमांड पर लेना…

Back to top button
close