क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

दूसरे की कंपनी का ट्रेडमार्क किया अपने नाम…फिर लगाया करोड़ों का चुना…आरोपी पहुंचे मुंबई

रायपुर। दूसरे की कंपनी के उत्पादित प्रोडक्ट का ट्रेडमार्क अपने नाम से पंजीयन कराकर अमानत में खयानत कर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया हैं।

थाना खरोरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित सचदेव साइंटिफिक इक्विपमेंट प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनोज सचदेव को झांसे में लेकर अपना शिकार बनाए थे। आरोपी प्रार्थी के सचदेव साइंटिफिक इक्विपमेंट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में कार्य कर थे. दोनो आरोपी संस्था की कांसब्लॉक कार्पोरेशन से मोल्ड का दुरूपयोग कर करोड़ो का नुकसान पहुंचाये थे ।

17 मोल्ड जिसकी कीमती 13 लाख रूपये को बिना संस्था की सहमति एवं जानकारी के ले गये थे रिपेयरिंग कराने के नाम पर। प्रार्थी के संस्थान से कांसाब्लॉक नाम से उत्पादित प्रोडक्ट का ट्रेडमार्क पंजीयन संस्था की जानकारी के बिना करा लिये थे अपने नाम पर।





WP-GROUP

आरोपी हरेश पुरोहित मैनुफैक्चरिंग हेड एवं आरोपी गिरिश पुरोहित डायरेक्टर के पद पर थे प्रार्थी की कंपनी मेंं कार्यरत। आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा में धारा 420,408 के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है।

यह भी देखें : 

कांग्रेस की समीक्षा बैठक: हार की वजह कार्यकर्ताओं की उपेक्षा…अब पीसीसी ऑफिस में हर दिन मंत्री मिलेंगे पार्टी वर्करों से…

Back to top button
close