ट्रेंडिंगदेश -विदेशयूथवायरलस्लाइडर

UGC की गाइडलान के अनुसार अब प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को भी देनी होगी परीक्षा? जानिए पूरा सच…

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकमण जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे कहीं दोगुनी तेजी से सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही है। लगातार कोरोना सहित कई मुद्दों को लेकर मैसेज वायरल किए जा रहे हैं।

इन दिनों ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में दावा में दावा किया जा रहा है कि यूजीसी के नए दिशानिर्देशों के अनुसार अब प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को भी परीक्षा देनी होगी।



पीआईबी ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की सत्याता की जांच की है, जांच के दौरान पाया गया है कि यूजीसी ने ऐसी कोई गाइडलान नहीं जारी की है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते यूजीसी ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी, जबकि फाइनल ईयर के छात्रों को परीक्षा देना अनिवार्य किया गया था।

Back to top button