Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़ में एक और ब्लैक फंगस के मरीज की हुई पुष्टि… सिम्स अस्पताल में कराया गया भर्ती…

बिलासपुर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने अनलॉक की गाइडलाइन जारी कर दी है। जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस तेजी से पांव पसार रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर जिले में ब्लैक फंगस का एक और मरीज मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी युवक के ब्लैक फंगस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। नए मरीज की पुष्टि होने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है। फिलहाल ब्लैक फंगस पीड़ित को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।