छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर : रेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए अशोक तिवारी…

बलरामपुर, पवन कश्यप: सरगुजा संभाग के रेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर काष्टागार अंबिकापुर में बैठक बुलाई गई जहां सरगुजा संभाग के पांचों जिले से रेंजर उपस्थित हुए प्रांतीय अध्यक्ष व्ही एन दुबे एवं राजेश कुमार नान्दुलकर महामंत्री की उपस्थिति में निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई ।

जहां पर सभी जिले से आए वन परिक्षेत्राधिकारियों के द्वारा सर्वसम्मति से अशोक तिवारी को पुनः अध्यक्ष के पद पर चुना गया बैठक उपरांत वन कर्मियों को कार्यक्षेत्र में जो समस्या निर्मित हो रही है उस पर गहन चिंतन किया गया ।

साथ ही र वर्तमान परिस्थिति में सरगुजा संभाग में वन अमला हाथियों के प्रकोप से ज्यादा प्रभावित है जहां पर कई रेंजर अपनी ड्यूटी के दौरान जान गवा दिए हैं ऐसे रेंजर साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आने वाले भविष्य में किसी भी वनकर्मी एवं रेंजर्स को जान गवानी ना पड़े इसके लिए सरकार से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है ।

साथ ही रेंजर एसोसिएशन का कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें उपाध्यक्ष अभिनव केसरवानी एवं संस्कृत बारले सचिव सूर्यकांत सोनी कोषाध्यक्ष अनीता साहू एवं कार्यालय सचिव अविनाश एमानुएल व सपना मुखर्जी को सह सचिव चुना गया । साथ ही जिला प्रतिनिधि के रूप में सरगुजा से धर्मजीत पटेल , सूरजपुर से शैलेंद्र अम्बष्ट , बलरामपुर से रविशंकर श्रीवास्तव, जशपुर से आर पी सिंह एवं कोरिया से अखिलेश मिश्रा को चुना गया अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं रेंजर साथियों का अभिनंदन स्वागत करते हुए अनिल पैकरा वनपरिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज के द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Back to top button