क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

लोन दिलाने दिया झांसा…आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर आरोपी अभय जाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थी बिनेश तांडी को झांसे में लेकर बनाये थे अपना शिकार। 6 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिलाने का दिया था झांसा।

आरोपी ने प्रार्थी के दस्तावेजो का इस्तेमाल कर खरीद लिया था सुजुकी एक्सेस एवं महंगे मोबाईल फोन। फाईनेंस कंपनी जब प्रार्थी के पास किस्त लेने पहुंची तब हुआ धोखाधड़ी का खुलासा।





WP-GROUP

आरोपी ने प्रार्थी को लोन दिलाने के नाम पर करा लिया था दो पहिया वाहन, कैमरा एवं मोबाईल फोन का फाईनेंस। आरोपी के कब्जे से सुजुकी एक्सेस, केनन कंपनी का कैमरा एवं 2 नग मोबाईल फोन किया गया जब्त। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रूपये आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया है।

यह भी देखें : 

समीक्षा बैठक में पाटन पहुंचे मुख्यमंत्री…भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओ में भरा जोश…कहा अभी और भी मुकाम तय करना है

Back to top button
close