छत्तीसगढ़

यातायात को बेहतर बनाने की पुलिस की कार्यवाही शुरू

रायपुर। राजधानी की कमान संभाले नए एसपी अमरेश मिश्रा के निर्देश का पालन यातायात विभाग के अफसर कड़ाई से पालन कर रहें हैं। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। यातायात पुलिस और नगर निगम उडनदस्ता की टीम ने शहर के व्यवस्तम वाले मार्ग मालवीय रोड, कालीबाड़ी चौक, आजाद चौक, पंडरी बस स्टैण्ड क्षेत्र में अभियान चलाकर लगभग 2 सौ दुकानों को हटाकर यातायात व्यवस्थित किया गया हैं। आज भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। एसपी अमरेश मिश्रा ने पहले ही दिन यातायता को लेकर गंभीरता दिखाई थी। जिसके बाद से स्पोर्टस बाईकर, तेज रफ्तार में चलाने वाले वाहनों के खिळाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।

Back to top button