छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

लॉकडाउन में शराब की होम डिलिवरी… खरीदी लिमिट भी तय… इस App से करना होगा ऑर्डर…

रायपुर. पूरे देश में कोविड-19 (COVID-19) से एहतियात के तौर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) ने लाॅकडाउन (Lockdown 3.0) को 4 मई से दो सप्ताह और बढ़ाने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आदेश जारी किया है.

इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने इस अवधि में कुछ गतिविधियां शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है. ये निर्देश जिलों के रेड (हाॅटस्पाॅट), ग्रीन और औरेंज जोन को देखते हुए जारी किए गए हैं.



भारत सरकार के आदेश के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 मई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सूबे की शराब दुकानों को संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं.

शासन ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए शराब की होम डिलिवरी की अनुमति दे दी है. मालूम हो कि राज्य की मदिरा दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन के द्वारा संचालित हैं.



शराब दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए डिलिवरी बॉय के माध्यम से शराब पहुंचाने की व्यवस्था की शुरुआत की गई है. यह व्यवस्था फिलहाल में भारत सरकार के आदेश के तहत ग्रीन जोन में शुरू हो गई है.

इस वेबसाइट के जरिए करें ऑर्डर
सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक शराब की बुकिंग के लिए http://csmcl.in वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस वेबसाइट के जरिए शराब की बुकिंग की जा सकती है. बुकिंग वेबसाइट http://csmcl.in में जाकर बटन को क्ल्कि कर या गूगल प्ले स्टोर में CSMCL APP खोज कर उसे एन्ड्राइड मोबाइल में इंस्टाॅल कर किया जा सकता है.



मोबाइल के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है. ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूरा पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा. रजिस्ट्रेशन ओटीपी के माध्यम से कन्फर्म होगा.

मिलेगी इतनी शराब
रजिस्ट्रेशन के बाद ग्राहक को लाॅगिन करने पर अपने जिले के पास के 1 विदेशी दुकान, 1 देशी तथा एक प्रीमियम दुकान को ड्राॅप के माध्यम से लिंक करने की सुविधा मिलेगी.



ग्राहक की सुविधा के लिए जिले की पूरे शारब दुकानों को गूगल मैप पर देखा भी जा सकता है. लिंक की गई दुकान से शराब डोर डिलिवरी के लिए बुक की जा सकती है.

ग्राहक को संबंधित मदिरा दुकान में उपलब्ध शराब की सूची और उसका मूल्य दिखाई देगा, जिसमें से अपनी पसंद की शारब को खरीदा जा सकता है.

ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5000 एमएल तक शराब डोर डिलिवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकता है. होम डिलिवरी के लिए डेलिवरी चार्ज 120 रूपए का भुगतान भी करना होगा. भुगतान के बाद ग्राहक को ओटीपी डिलिवरी बाॅय को डेलिवरी करने के लिए देना होगा.

Back to top button
close