Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
महाधिवक्ता कनक तिवारी ने इस्तीफे की खबर का किया खंडन…सोशल मीडिया में लिखा मैंने इस्तीफा नही दिया है…सुनें AUDIO…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी ने पद से इस्तीफा देने की खबर का खंडन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है कि मैं पूरी दृढ़ता से कह रहा हूं कि मैंने महाधिवक्ता पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
ज्ञात हो कि कल खबर थी कि महाधिवक्ता कनक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चर्चा यह भी थी कि उनका इस्तीफा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंजूर भी कर लिया है।
इससे पहले भी महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफा को लेकर कई बार राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय भी रहा है। लेकिन उस वक्त श्री तिवारी ने पद से इस्तीफा नहीं दिया था।
यह भी देखें :
इस दिग्गज खिलाड़ी ने WORLD CUP के हर मैच की भविष्यवाणी की…बताया-किससे हारेगा भारत…