छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमित जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र…कहा बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक…बिजली बिल हाफ, रबी फसल खरीदी जैसे हश्र न हो

रायपुर। इंद्रावती और बस्तर विकास प्राधिकरण पर जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में ऐतिहासिक आदेशों कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ, रबी फसल खरीदी करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों जैसा हश्र न हो।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बैठक केवल सरकारी पैसे से मंत्रीमंडल का बस्तर में दो दिन की छुट्टी मनाने और आगामी उपचुनावों के लिए पार्टी के प्रचार करने का एक बेहतरीन बहाना था।





WP-GROUP

उन्होंने कांग्रेस सरकार को आढे हाथों लेते हुए राज्य सरकार पर इन्द्रावती विकास प्राधिकरण की चार मूल समस्याओं क्या स्वरुप रहेगा?, 1975 से 1980 के दौरान जो तीन अंतरराज्यीय समझौते लघु, मध्यम और वृहद सिंचाई परियोजनओं के निर्माण हेतु हुए थे उनको धरातल पर लागू करने के लिए क्या समय सीमा और प्रावधान तय किए गए हैं? आदि कई सवाल भी पूछे और उन्होंने राज्य सरकार से उपरोक्त तथ्यात्मक आशंकाओं को गलत सिद्ध करते हुए बस्तरवासियों की अपेक्षाओं पर केंद्रित सरकार की बस्तर के सामावेशी विकास की रणनीति पर एक विशेष श्वेत-पत्र शीघ्र जारी करने की बात कही।

यह भी देखें : 

कैबिनेट की बैठक में मजदूरों को लेकर होगा बड़ा फैसला…मिलेगा 3 हजार रुपए महीने का पेंशन… 42 करोड़ लोगों को होगा फायदा…

Back to top button
close