Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगी ट्रक और ड्रील मशीन फूंकी

कांकेर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित बांदे क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने बीती रात पीवी 85 में पुल निर्माण में लगे एक ट्रक और ड्रील मशीन को आग के हवाले कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद भाग खड़े हुए।



बता दें कि बांदे थाना क्षेत्र के पीवी 85 में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. जहां बीती रात 15 से 20 की संख्या में नक्सली पहुंचे थे. नक्सलियों ने लाल आतंक का दहशत फैलाने के लिए ट्रक और ड्रील मशीन को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए।
WP-GROUP

मामले की जानकारी सुबह पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस बल भारी संख्या में घटनास्थल पहुंचे। पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।

यह भी देखें : 

केन्द्रीय राज्यमंत्री बनने पर रमन सिंह ने दी रेणुका सिंह को बधाई

Back to top button
close