छत्तीसगढ़
मध्यान भोजन में पर्याप्त प्रोटिन नहीं…9 जिलों की सैंपल रिपोर्ट में मिली जानकारी…शिक्षा विभाग ने जारी किया कलेक्टरों को आदेश

रायपुर। मध्यान भोजन के माध्यम से बच्चों को दिए जाने वाले खाने में पर्याप्त प्रोटिन नहीं होती हैं। ऐसा जांच में पाया गया हैं। विगत वर्ष 27 जिलों में से 19 जिलों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की सैंपल रिपोर्ट ली गई थी। जिसमें कुछ जगहों पर खामियां पाई गई।
इसी अधार पर स्कूल शिक्षा विभाग ने नया आदेश निकाला हैं। समस्त कलेक्टरों को जारी सरकूलर में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बच्चों को स्कूलों में दिए जाने वाले भोजन में पर्याप्त विटामिन हो और समय-समय पर इसकी जांच की जाए।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/01/img20190115_14213148.pdf”]
यह भी देखें : बड़ी खबर: मीडियम क्लास को मिल सकता है तोहफा…आयकर की सीमा बढ़कर हो सकती है 5 लाख…सरकार बना रही प्लानिंग…