छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: इस गाँव में लोग पी रहे हैं जानवरों का जूठा पानी…जानें क्यों…

हर साल गर्मी का मौसम शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में पानी की समस्या भी शुरू हो जाती है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पानी की समस्या इस हद तक बढ़ गयी है की वहां के ग्रामीण उस तालाब का पानी पीने को मजबूर हो गए हैं जहाँ सिर्फ जानवर पानी पीते थे ।



राप्ती नदी के किनारे बसे चरचरी गाँव में लगभग 150 लोग रहते हैं और ज्यादातर ग्रामीण दिहाड़ी मजदुर है। यहाँ की महिलाओं और बच्चों को पानी लाने के लिए तेज धुप में मीलों पैदल चलना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार महीने से समस्या इस कदर बढ़ गयी है की हमे मजबूरन गन्दा पानी पीना पड़ रहा है लेकिन हमारी सुध लेने अबतक कोई मंत्री या नेता नहीं आया,वो तभी आते हैं जब उन्हें हमारे वोट की जरुरत होती है।
WP-GROUP

पानी की समस्या के कारण सब एक ही तालाब से पानी पी रहे हैं चाहे वो जानवर हो या इंसान।ग्रामीणों ने इसकी सुचना स्थानीय अधिकारियों को भी दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। गाँव के सरपंच ने बताया की उसने मौखिक रूप से पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को इसकी सुचना दी लेकिन कोई अधिकारी जाँच करने नहीं आया।

यह भी देखें : 

दहेज में नहीं मिली बुलेट…पति ने कर दी गर्भवती पत्नी की हत्या…शव के साथ किया ये घिनौना काम…

Back to top button
close