छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के चेयरमेन सोनमणि बोरा ने अलाव-गर्म कपड़े की व्यवस्था करने के दिए निर्देश…कहा- ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था एवं कंबल वितरण करें

रायपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के चेयरमेन सोनमणि बोरा ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर एवं अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा को ठंड से बचाव करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अभी पूरे प्रदेश में अधिक ठंड पड़ रही है। साथ ही शीत लहर की भी स्थिति निर्मित हो गई है।



इन परिस्थितियों में आमजनों को ठंड से बचाने के लिए साधन मुहैया कराने की आवश्यकता पड़ रही है। आने वाले दिनों में भी ठंड में वृद्धि होनी की संभावना है। श्री बोरा ने कहा है कि रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से आवश्यकता अनुसार अलाव की व्यवस्था करें और गरीबों को कंबल आदि गर्म कपड़ों का वितरण करें।


WP-GROUP

उन्होंने कहा है कि ठंड को देखते हुए रैन-बसेरा, अस्थायी शरणस्थल, फुटपाथ, नि:सहाय और ओवर ब्रिज के नीचे, रेल्वे प्लेटफार्म, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों, बस स्टैण्ड और झुग्गी झोपडिय़ों में निवास करने वाले गरीबों के लिए नगरीय निकाय एवं पंचायत विभाग के समन्वय से रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से आवश्यक व्यवस्था करें।

यह भी देखें : 

महंगा पड़ा कॉलेज छात्राओं को शराब पीना…वो भी ऐसी हालत में… वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल…अब प्रबंधन ने की ऐसी कार्रवाई कि…

 

Back to top button
close