Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

चुनाव में हार के बाद अब TV डिबेट में नहीं दिखेंगे कांग्रेस प्रवक्ता…

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने फैसला किया है कि अगले एक महीने तक पार्टी टीवी चैनलों की डिबेट में अपने प्रवक्ता नहीं भेजेगी। यह जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने ट्वीट कर दी।

उन्होंने ट्वीट किया- कांग्रेस ने फैसला किया है कि अगले एक महीने तक के लिए टीवी चैनल पर प्रवक्ता नहीं भेजे जाएंगे। सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से निवेदन हैं कि अपने शो में कांग्रेस के प्रवक्ता को स्थान न बुलाएं।’ पार्टी सूत्रों का कहना है कि अभी हार हुई है, ऐसे में टीवी डिबेट में जाकर तुरंत मोदी सरकार की खिलाफत करना जनता को पसंद नहीं आएगा।
WP-GROUP

समाजवादी पार्टी ने भी लिया एक्शन
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रवक्ताओं की सूची रद्द कर उन्हें समाचार चैनलों पर होने वाली बहसों में जाने से रोक दिया था। माना जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व को लेकर चल रहे संकट के चलते यह फैसला लिया गया है।

कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोगी दल, जनता दल सेक्युलर ने भी लोकसभा चुनाव के बाद टीवी चैनलों की डिबेट्स में अपने प्रवक्ताओं के जाने पर रोक लगा दी थी।



लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत
बता दें 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के परिणाम स्वरूप 303 सीट जीत कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी भाजपा के बाद कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अपनी परंपरागत अमेठी सीट से हार गए। वह केरल की वायनाड सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

यह भी देखें : 

BIG BOSS 13 में आएंगे CID के दया…अम्माजी को भी मिला ऑफर!

Back to top button
close