देश -विदेश

बेहोशी की हालत में मिले प्रवीण तोगड़िया

अहमदाबाद। विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बेहोशी की हालत में अहमदाबाद में पाये गये। सुबह से ही गुजरात और राजस्थान की पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके के चन्दमणी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया।

तोगड़िया का इलाज कर रहे डॉ. अग्रवाल ने बताया कि तोगड़िया को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। उनकी शुगर कम होने की वजह से वह बेहोश हो गए थे।

डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत पहले से बेहतर है परंतु किसी को भी उनसे मिलने की इजाज़त नही दी गयी है।

Back to top button
close