छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मोदी लेंगे शपथ…मुख्यमंत्री धरने पर…लोकसभा चुनाव की जंग में पिछड़े…लेकिन राजनीतिक जंग से नहीं-ममता बैनर्जी

रायपुर। दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के साथ सियासी लड़ाई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी बहुत आगे ले जाने के मूड में हैं। 30 मई को नरेंद्र मोदी पीएम पद की फिर शपथ लेने जा रहे हैं, वहीं 30 मई को ही ममता बनर्जी धरने पर बैठने वाली हैं।

ममता बनर्जी उत्तर 24 परगना के नैहाटी नगरपालिका के सामने धरने पर बैठेंगी। यहां यह बताना दिलचस्प है कि नैहाटी नगर पालिका के पार्षद भी मंगलवार को टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे।





WP-GROUP

रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी उन टीएमसी कार्यकर्ताओं के समर्थन में धरने पर बैठने वाली हैं जो चुनाव के दौरान हिंसा की वजह से सड़क पर आ गए हैं। नज्

यह भी देखें : 

राजधानी पुलिस की नई पहल…सोशल मीडिया के माध्यम से किया संवाद…वर्तमान समय में लोग ज्यादा समय सोशल मीडिया पर…जनता को जागरूक करने का प्रयास-पंकज चंद्रा

Back to top button
close