छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जाति मामले में अजीत जोगी को राहत नहीं…17 जून को होगी सुनवाई

रायपुर। अजीत जोगी को जाती मामले से छुटकारा नहीं मिल पा रहा हैं। जोगी को जाति के मामले में हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। जोगी ने जाति छानबीन समिति के 30 मई को उपस्थित होने के पत्र के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

मामले में अगली सुनवाई 17 जून को होगी। गौरतलब है कि जाति छानबीन समिति ने 10 मई को अजीत जोगी को उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन जोगी स्वास्थ्यगत कारणों से उपस्थित नहीं हुए थे।





WP-GROUP

हाईकोर्ट के अवकाशकालीन जस्टिस शरत कुमार गुप्ता ने मामले की सुनवाई करते हुए 17 जून को मामले को सुनवाई के लिए रखा है। गौरतलब है कि इसके पहले भी अजीत जोगी ने सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय जाति छानबीन समिति की जांच पर रोक लगाने याचिका लगाई थी।

यह भी देखें : 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया इंकार…नहीं जाऐंगी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में

Back to top button
close