Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

PM नरेन्द्र मोदी की सीताफल वाली कुल्फी…24 घंटे की मेहनत के बाद तैयार हुआ…

सूरत। लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर लोग तरह-तरह से खुशी मना रहे हैं। इसी क्रम में गुजरात के सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे वाली आइसक्रीम मिल रही है।



मोदी सीताफल कुल्फी पर हाथ से बनी हुई पीएम मोदी की तस्वीर है। इस दुकान के मालिक विवेक अजमेरा का कहना है कि उनके कारीगरों ने इस कुल्फी के 200 पीस 24 घंटे की मेहनत से बनाए हैं।
WP-GROUP

इन कुल्फियों को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन यानी कि 30 मई तक ही बेचा जाएगा। मोदी की सीताफल कुल्फी पूरे शहर में बिक रही है। पूरी तरह से प्राकृतिक उत्पादों से बनी मोदी कुल्फी 50 परसेंट के डिस्काउंट पर बाजार में मिल रही है। लोग सोशल मीडिया पर इस कुल्फी की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर ने शख्स को सिगरेट पीने से मना किया तो उसने खोली पैंट की जिप और…

Back to top button
close