छत्तीसगढ़स्लाइडर

30 मई को रायपुर से डोंगरगढ़-गोंदिया व इतवारी के बीच चलने वाली कुछ लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में आधुनिकीकरण एवं संरक्षा संबंधी कार्यों के कारण ३0 मई को रायपुर से डोंगरगढ़, गोंदिया व इतवारी के बीच फेरे लगाने वाली कुछ लोकल गाडिय़ां रद्द रहेगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्घटनारहित परिचालन सुनिश्चित करने आधुनिकीकरण एवं संरक्षा संबंधी कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।



इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में आधुनिकीकरण एवं संरक्षा संबंधी कार्यों के कारण 26 से ३0 मई तक प्रत्येक गुरूवार व रविवार को मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। गुरुवार को 30 मई को मेगा ब्लॉक का अंतिम दिन है। इस दिन भी कुछ गाडिय़ां प्रभावित रहेंगी।

प्रभावित होने वाली गाडिय़ों में रायपुर से इतवारी एवं इतवारी से रायपुर के बीच फेरे लगाने वाली पैसेंजर गाड़ी 58205-58206 आज रद्द है। इसी प्रकार डोंगरगढ़ से रायपुर एवं रायपुर से डोंगरगढ़ के बीच फेरे लगाने वाली मेमू 68709-68710, 68721 आज रद्द रही।
WP-GROUP

डोंगरगढ़ एवं गोंदिया के मध्य चलने वाली गाड़ी 68723 व गोंदिया एवं रायपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी 68724 गोंदिया-रायपुर मेमु, रायपुर एवं डोंगरगढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमु तथा डोंगरगढ़ एवं रायपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमु भी आज रद्द है।

यह भी देखें : 

थल सेना भर्ती रैली…एक से 10 जून तक…न्यूनतम आयु साढ़े 17 और अधिकतम 23 साल…

Back to top button
close