छत्तीसगढ़स्लाइडर

बच्चियों को तोडनी होगी झिझक…किशोरियों को स्वच्छ एंव स्वस्थ महावारी का दिया संदेश

रायपुर। जिला पंचायत बिलासपुर स्वच्छ भारत मिशन महिला एवं बाल विकास आदिवासी विकास विभाग एवं जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन प्यारी बिटिया कार्यक्रम के रूप में किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूपए में उपस्थित तखतपुर की विधायक रश्मि सिंह ने कहा भारत आधुनिक युग में प्रवेश कर गया है और बच्चे टीवी, व्हाट्सएप एवं इंटरनेट के युग में है,लेकिन आज भी जब बच्चियों से महावारी विषय पर बात करें तो झिझक जाते हैं । इसी झिझक को तोडऩा होगा ।

उन्होंने कहा महावारी प्राकृतिक प्रक्रिया है। महावारी में स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि स्वच्छता के आभाव में कई प्रकार के इंफेक्शन हो सकते हैं । इसके लिए झिझक को तोडऩा जरूरी है और बेझिझक दौर की नई पीढ़ी बनना होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधीश डॉ. संजय अलंग ने कहा कि किशोरिया आपसी चर्चा करें और एक दूसरे से खुलकर बात करें ।





WP-GROUP

महावारी प्राकृतिक रूप से होने वाली एक प्रक्रिया है , इसमें शर्म या झिझक नहीं करना चाहिए, बल्कि महावारी के समय में स्वच्छता और हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचा जा सके। अब समय आ गया है कि स्वच्छता के लिए पैसा नहीं मन लगाना है। उन्होंने कहा जिले में कई सेंटर्स पर नैपकिन पैड वेडिंग मशीन लगाई गयी है और कई क्षेत्रों में इसका वितरण सरकार द्वारा किया जा रहा है।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भपेश बघेल 30 मई को बस्तर प्रवास पर… विकास प्राधिकरण की बैठक में होंगे…स्व.महेन्द्र कर्मा के मूर्ति का करेंगे अनावरण

Back to top button
close