देश -विदेश
Video: किन्नर ने किया कन्यादान, शादी का उठाया पूरा खर्च

मध्य प्रदेश के धार में जाट समाज की बालिका का विवाह किन्नर समाज की चंचल मौसी ने करवाया। चंचल मौसी एक लड़की रानी को पिछले 12 सालों से अपनी बेटी की तरह मानती थी और परिवार की रजामंदी से मौसी ने रानी का कन्यादान किया। विवाह में भोजन से लेकर कन्यादान की तमाम जिम्मेदारी चंचल मौसी ने उठाई। शादी का पूरा खर्च उठाने के साथ मौसी ने दुल्हन को गृहस्थी सामान भी दिया है। चंचल मौसी का कहना है कि वे रानी को वह अपनी बेटी की तरह मानती है। परिवार ने उन्हें सहमति दी कि वो लड़की का कन्यादान करें। मौसी के मुताबिक इसे वे समाज के लिए मिसाल के रूप में देख रही है। इस मौके पर चंचल मौसी ने पूरे किन्नर समाज से इस तरह के सामाजिक कार्य करने की अपील की।