छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: पीएल पुनिया आज लेंगे मंत्रियों की बैठक…काम का करेंगे आंकलन…देंगे आवश्यक टिप…

रायपुर। एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज महासमुंद जिले के दौरे पर हैं। श्री पुनिया के साथ प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भी गए हैं। दौरा कार्यक्रम से लौटने के बाद श्री पुनिया आज शाम मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि श्री पुनिया आज महासमुंद जिले के ग्राम कछारडीह में चल रहे गौठान निरीक्षण कार्यक्रम में शिरकत करने गए हुए हैं। श्री पुनिया के साथ ही प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया भी गौठान निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल होने महासमुंद गए हुए हैं।



यहां से इनका काफिला नवागांव-अभनपुर पहुंचेगा और यहां के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शाम को राजधानी रायपुर लौट आएंगे। यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में श्री पुनिया प्रदेश के सभी मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।

सूत्रों की माने तो भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान श्री पुनिया मंत्रियों के प्रदर्शन को लेकर आवश्यक टिप भी दे सकते हैं, इसके अलावा वे पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन देने की सलाह भी दे सकते हैं। 
WP-GROUP

ज्ञात हो कि श्री पुनिया ने पहले ही यह कह दिया है कि पार्टी हित में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाएगा, वहीं पार्टी के अनुशासन के विपरीत जाने वाले कार्यकर्ताओं को चिन्हांकित कर उनके खिलाफ आवश्यक अनुशासनहीनता की कार्रवाई जाएगी।

यह भी देखें : 

प्रदेश के इस शराब दुकान में हो गई चोरी…दस लाख नगदी ले भाग चोर…

Back to top button
close