मां गंभीर, कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, एंबुलेंस को तरसते मरीज

स्वास्थ्य विभाग की में लगातार दाग लग रहे हैं। यूपी में सरकार लाख कोशिशों के बाद विभाग को सुधार नहीं पा रही है। ताजा मामला एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है, जहां एक मरीज को एंबुलेंस भी नसीब नहीं हुआ, जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर कोई भी गुस्सा में आ जाए। अस्पताल के बाहर एक बेटा अपने कंधे पर मां को लगाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर को लिए खड़ा है। मां भी सामने नजर आ रही है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
अस्पताल के बाहर बेटा मां को ले जाने के लिए खड़ा है, लेकिन वह एंबुलेंस को तरस रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वार्ड बॉय ने मरीज को शिफ्ट करने से पहले कुछ देर के लिए खड़े रहने को कहा था इसी दौरान किसी मीडियाकर्मी ने उसकी फोटो ले ली। अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन लगाने के बाद मरीज को वॉर्ड में शिफ्ट किया जा रहा था। ट्रॉमा सेंटर से वॉर्ड काफी दूर है, इसलिए एंबुलेंस बुलाने को कह कर उन्हें जाने के लिए कह दिया गया। मां-बेटे ट्रॉमा सेंटर से बाहर निकल आए और काफी देर तक धूप में खड़े रहे। तेज धूप के कारण बुजुर्ग महिला की तबियत फिर बिगडऩे लगी तो उन्हें आईसीयू में दाखिल किया गया।
यहाँ भी देखे – स्वास्थ्य विभाग: CMHO ने डॉक्टरों से कहा…पैसा चाहिए तो लाओ 30 प्रतिशत कमीशन



