दिल्ली में IAS अधिकारियों की हड़ताल के खिलाफ आप ने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की हड़ताल की वजह से सरकार की समस्त गतिविधियां एवम योजनाएं 4 महीने से ठप्प हो गई है। इसका बुरा असर आम जनता के जनजीवन पर पड़ रहा है । इसी कारण विगत 11 जून से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन से मिलने अपने ऑफि स में धरना एवम आमरण अनशन पर है ।
अत: राष्ट्रपति से तत्काल हस्तक्षेप कर गतिरोध दूर करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ में आज शाम 4 बजे सभी विधानसभा क्षेत्रों में धरना दिया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन राज्यपाल व कलेक्टर को सौंपा गया। आम आदमी पार्टी के साथियों ने संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर भारी संख्या में आज विरोध प्रदर्शन किया व दिल्ली की जनता के हित की रक्षा के लिये राष्ट्रपति जी से गुहार लगाई है । इसी कड़ी में अम्बेडकर चौक पर,घड़ी चौक के पास प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ,मीडिया कोऑर्डिनेटर उचित शर्मा के साथ रायपुर लोकसभा अध्यक्ष मुन्ना बिसेन के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी व विभिन्न विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
यह भी देखे – ब्राम्हण फेडरेशन के युवा अध्यक्ष तथा विप्रवार्ता मैगज़ीन के संपादक अजय त्रिपाठी का निधन