Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

नक्सलवाद का खात्मा एक दिन में संभव नहीं : DGP डीएम अवस्थी

रायपुर। राज्य में किसी तरह के अवैध काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, विश्वसनीय पुलिसिंग के एजेंडे पर अब ज्यादा फोकस किया जाएगा। राज्य सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर अब खरा उतरना है।

उक्त बातें राज्य के नए पुलिस प्रमुख डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कही। राज्य के नए पुलिस प्रमुख श्री अवस्थी ने कहा कि राज्य सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरना है।

राज्य में अवैध कारोबार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी तरह के अवैध काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस को लेकर जनता के मन में जो विश्वास है, उसे और मजबूत किया जाएगा।



विश्वसनीय पुलिस के एजेंडे पर अब ज्यादा फोकस किया जाएगा। राज्य में नक्सलवाद को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नक्सलवाद एक ज्वलंत और गंभीर समस्या है। इसका समाधान एक दिन में नहीं हो सकता, इसके लिए रणनीति बनाकर ही काम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि माओवाद एक राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक समस्या है। नक्सलवाल के खात्मे के लिए चलाए जाने वाला अभियान केवल एक हिस्सा मात्र है, पूर्ण समाधान नहीं है। पुलिस कर्मचारियों की लंबित मांगों पर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में सिपाही से लेकर पुलिस प्रमुख सभी एक टीम में शामिल होते हैं, लिहाजा टीम की समस्याओं को दूर करने में कप्तान की भूमिका भी होगी।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ के नये DGP डीएम अवस्थी ने पदभार संभाला 

Back to top button
close